हरदोई, अक्टूबर 1 -- हरदोई। पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान राजनीति में अब वफादारी का कोई मूल्य नहीं रह गया है। राजनीतिक लोग वफादारों का सही मूल्यांकन नहीं कर पा रहे हैं। मुझे नहीं लगता वफादारी पार्टियों में रह गई है। जीतने वाला उम्मीदवार हर कोई देखता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में चल रहे पोस्टर वार को पूरी तरीके से गलत ठहराते हुए कहा कि राजनीतिक अस्तित्वहीन लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए लोगों को भड़काने में जुटे हैं, जो की पूरी तरीके से निंदनीय है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि डिग्री को प्राथमिकता मत दो। देश को प्राथमिकता दो। पैसा प्राथमिकता हो गई है। जब पैसा, पद प्राथमिकता हो जाती है तो जनता प्राथमिकता से हट जाती है। इसलिए नौजवान इतिहास पढ़ें। प्रेरणा लें। एक हजार साल गुलामी के बाद आजादी पाई। इस आजादी के महत्व को समझें। उन्ह...