गुमला, सितम्बर 14 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर के संत जॉन चर्च में रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र मिस्सा पूजा से हुई। जिसका नेतृत्व पीएई मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने किया। उन्होंने युवाओं को समाज का कर्णधार बताते हुए कहा कि यदि युवा ठान लें तो दुनिया बदल सकते हैं।युवा दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में चैनपुर पल्ली के 30 गांवों की मंडली शामिल हुई। नृत्य-गीत और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बाइबल क्वीज में चैनपुर प्रथम, छतरपुर द्वितीय और रामपुर तृतीय स्थान पर रहा। संगीत प्रतियोगिता में कॉनकेल ने पहला, छतरपुर ने दूसरा और रामपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।मौके पर जिप सदस्य मेरी लकड़ा, मुखिया सुशील दीपक मिंज और कैथोलिक सभा के सदस्य जेम्स रोजारियों ने युवाओं को सं...