देवघर, जनवरी 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। नंदन पहाड़ के निकट सेवाधाम के सभागार में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र देवघर द्वारा अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सह पूर्व विधायक नारायण दास, विशेष अतिथि डीडीसी देवघर नवीन कुमार, नेहरु युवा केन्द्र के राज्य निदेशक ललिता कुमारी, एएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह, युवा आइकॉन सह राष्ट्रपति अवार्डी राजेंद्र कुमार साव एवं प्रसिद्ध मोटिवेटर प्रवीन सरन द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ। मौके पर नेहरू युवा केंद्र देवघर के उप निदेशक अभिषेक मंडल ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत कि...