प्रयागराज, फरवरी 15 -- महाकुम्भ नगर। युवा युवा जाग्रति अभियान की ओर से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान में आयोजित युवा कुम्भ में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इन-हाउस फ्यूजन रॉक बैंड 'इटरनल ब्लीस ने वेद मंत्रों, लोक धुनों और देशभक्ति संगीत के अनूठे मिश्रण से ऊर्जावान प्रस्तुति देकर माहौल को जोश से भर दिया। इन गीतों ने युवाओं को क्रांतिकारियों के बलिदानों पर विचार करने और राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित किया। 'बलिदान याद रहे नामक भावपूर्ण आयोजन में भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और उनके क्रांतिकारी साथियों के बलिदानों को नमन किया गया। इसमें हजारों युवाओं के हृदय में राष्ट्र भक्ति की ज्वाला प्रज्वलित की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...