रामगढ़, अक्टूबर 16 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से युवा जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण एवं रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। यह रथ विभिन्न पंचायतों एवं गांवों का भ्रमण कर युवाओं को जागरूक, प्रेरित एवं सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है। अभियान के अंतर्गत 14 अक्टूबर को गोला, दुलमी और चितरपुर प्रखंडों में तथा 15 अक्टूबर 2025 को मांडू, पतरातु और रामगढ़ सदर प्रखंडों में जागरूकता रथ निकाला गया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के बारे में जानकारी देना, प्रशिक्षण हेतु प्रेषित करना और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना है। ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपनी आजीविका में सुधार ला सकें।...