गोरखपुर, जुलाई 2 -- गोरखपुर। वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी कुलदीप पाण्डेय ने बुधवार को 'एक पेड़ राष्ट्र के नाम के उद्देश्यपरक पार्कों में पौधे लगाए। समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि मानसून जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ हो जाता है। इस दौरान लगाए गए पौधों के जीवित रहने की संख्या अन्य माह की तुलना में अधिक होती है। बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपड़ अति आवश्यक है तथा मानव जीवन के लिए अनिवार्य है। पौधरोपण हम सबकी सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...