मधेपुरा, जनवरी 31 -- मधेपुरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर सिंहेश्वर युवा जद यू के अध्यक्ष प्रभाष कुमार मल्लिक ने उन्हें आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने सिंहेश्वर के सौंदर्यीकरण एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सिंहेश्वर स्थान, कालान्तर से आज तक उपेक्षित रहा है, जबकि बिहार राज्य का प्रथम ऐतिहासिक तीर्थ स्थल सिंहेश्वर है। इसके विकास की जरूरत है। सिंहेश्वर स्थान में एक कला मंच के निर्माण की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...