गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम। सेक्टर-14 के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को सदभावना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता हुई। जिसमें संस्थान के 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। छात्रों की ओर से शपथ लिया गया कि वह समाज से लेकर संस्थान में भाईचारा और सद्भाव बनाए रखेंगे। वहीं आईटीआई के शिक्षकों ने युवा छात्रों को इस दिन का महत्व समझाया। प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। आईटीआई प्रधानाचार्य कम जिला युवा समन्वयक अधिकारी रविन्द्र कुमार ने भाग लेने वाले युवक-युवतियों को राष्ट्रीय एकता पर युवाओं की भूमिका के बारे में प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब समाज कई बार छोटी-छोटी बातों पर बंट जाता है। ऐसे में सद्भावना दिवस का महत्व अधिक बढ़ जाता है। क्योंकि यह दिन हमें याद दिलाता है कि असली ताकत हमारी एकता में हैं। अलग-अलग ध...