भागलपुर, फरवरी 21 -- निर्मली, एक संवाददाता। बेलासिंगार मोती पंचायत के टीला चौक पर शुक्रवार को युवा राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई।।बैठक में आगामी 5 मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में होने वाले युवा चौपाल कार्यक्रम की तैयारी और उसे सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद वक्ताओं ने वर्तमान सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है, शिक्षा व्यवस्था बदहाल है, किसान संकट में हैं, युवा रोजगार और नौकरी के लिए भटक रहे हैं, और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। इन तमाम मुद्दों को लेकर युवाओं में गहरी नाराजगी है। वक्ताओं ने बताया कि इन ज्वलंत मुद्दों को लेकर राजद युवा चौपाल का आयोजन 5 मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में...