साहिबगंज, नवम्बर 22 -- साहिबगंज। गायत्री परिवार की ओर से आयोजित तीन दिवसीय युवा चेतना शिविर के दूसरे दिन शनिवार को युवाओं को आदर्श युवा बनने के गुर सिखाये गये । सुबह 6:00 बजे से योग व सामूहिक साधना कार्यक्रम शुरू हुआ। दूसरे दिन के पहले सत्र में शांतिकुंज हरिद्वार से आए टोली नायक आशीष कुमार सिंह ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज हमें अपने व्यक्तिगत जीवन में शरीर व मन की भावनाओं को स्वस्थ रखने की जरूरत है। अपने परिवार के बीच आपसी संवाद बनाए रखना है, ताकि परिवार को ऊंचा उठाने और आगे बढ़ाने में हम एक आदर्श युवा बन सके। उन्होंने कहा कि युवा आज अपनी प्रतिभा को समय-समय पर समाज के उत्थान के लिए समर्पित करें, ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने शिविर में आए युवाओं से आह्वान किया कि आज युवा अपने अंदर राष्ट्रीय भावना को विकसित...