बलिया, सितम्बर 17 -- बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को युवा चेतना की ओर से जरूरतमंदों को छाते और कपड़े बांटे गए। इस दौरान युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि आज भारत की प्रतिष्ठा विश्वस्तर पर बढ़ी है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री 11 सालों से अनवरत प्रयास कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि आज अमेरिका, चीन, रूस, जापान जैसे शक्तिशाली देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जैसे साधारण नौजवानों को प्रधानमंत्री के सेवाकार्य से प्रेरणा मिलती है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के बाद प्रधानमंत्री ही युवाओं के लिए आशा और उम्मीद की किरण हैं। इस अवसर पर मोहन सिंह, बैजू राय, निखिल पांडेय, शिवपा...