मधुबनी, जनवरी 20 -- मधुबनी,एक संवाददाता। जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय में युवा सप्ताह का समापन समारोह का आयोजन सोमवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो डॉ सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना और आईक्यूएसी की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य प्रो डॉ सत्येन्द्र प्रसाद सिंह तथा उपस्थित शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षकेतर कर्मी और छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि से हुआ। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रो डॉ सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि युवा चेतना के संवाहक स्वामी विवेकानन्द थे। भौतिकता से ऊपर उठकर ही उन्नति है। ऐसा कहा जाता है कि अधिक आध्यात्मिक होने पर सांसारिक और व्यावहारिक कठिनाइयां हो सकती है। कंफ्यूसस के युग में कहा गया था कि पहले हम यह संसार की चिंता कर...