मोतिहारी, जून 18 -- मोतिहारी,नप्रि। शहर के पंचमंदिर चौक बिसातीपट्टी निवासी दिनेश कुमार अग्रहरी व सरिता देवी के पुत्र युवा चत्रिकार अनिकेत राज ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ह्यऑपरेशन सिंदूरह्ण विषय पर आधारित अपनी एक विशेष पेंटिंग भेंट कर उक्त गौरवशाली क्षण की यादों को ताजा किया। सम्मानजनक शष्टिाचार भेंट नई दल्लिी स्थित मंत्री के सरकारी आवास पर हुआ। अनिकेत राज, जो राष्ट्रभक्ति और सामाजिक सरोकारों को कला के माध्यम से अभव्यिक्त करने के लिए जाने जाते हैं, ने इस पेंटिंग के माध्यम से भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, बलिदान और समर्पण को दर्शाया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक यह पेंटिंग वीर सैनिकों की गौरवगाथा को एक भावनात्मक और प्रेरणादायक रूप में प्रस्तुत करती है। रक्षा मंत्री श्री सिंह ने अनिकेत की कला को सराहा और उन्हें उज्ज्वल भवष्यि के लिए शु...