गुड़गांव, अक्टूबर 5 -- गुरुग्राम। प्रदेश के दस जिले के राजकीय स्कूल के छात्रों को ग्राम सभा की बैठकों, विमर्श, एजेंडा, मीटिंग मिनट बताएंगे। स्कूलों में युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता की एक शैक्षिक पहल की गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से दस जिले के डाइट को युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें फरीदाबाद, फतेहाबाद, करनाल, गुरुग्राम, जींद, कैथल, पानीपत, पलवल, रेवाड़ी, सिरसा जिला शामिल है। इस प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से लेकर 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। एससीईआरटी के अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) छात्रों को तैयार करने के लिए काल्पनिक ग्राम सभा की बैठक आयोजित करेगा। इसमें सरपंच होंगे, अधिकारी होंगे, ग्राम सभा सदस्य होंगे। मुद्दे उठाए जाएंगे, व...