लोहरदगा, सितम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के सेरेंगहातु तोड़ार पंचायत अन्तर्गत बरही चटकपुर मैदान में आयोजित पांच दिवसीय मनी और खस्सी प्राइज फुटबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता की शुरुआत 10 सितंबर को हुई थी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार प्रांत अंतर्गत सीआरपीएफ के डीआईजी रविन्द्र भगत, मुखिया शोभा देवी, पूर्व जिप सदस्य रामलखन प्रसाद, पूर्व मुखिया सुखदेव उरांव समेत अन्य अतिथियों ने बालक-बालिका वर्ग की दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। राष्ट्रीय गान के बाद फाइनल मुकाबले की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि डीआईजी रविन्द्र भगत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा खेल के माध्यम से अपना करियर बना सकते हैं। आज देश के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। झारखं...