आगरा, अक्टूबर 7 -- श्रीगणेश इंटर कॉलेज में मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के सोलहवें जनपदीय युवा खेल समारोह का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से हुआ। खेल समारोह का शुभारंभ डीएम प्रणय सिंह, एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी, सीडीओ सचिन, जिलाध्यक्ष भाजपा नीरज शर्मा ने फीता काटकर किया। खेल समारोह में सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की घोष बैंड की टीम ने अतिथियों को मंच तक पहुंचाया गया। मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान की प्रस्तुति दी गई। डीआईओएस डॉ इंद्रजीत, रैली संयोजक प्रधानाचार्य एच पी एन दुबे, समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ जयंत कुमार गुप्ता एवं जिला कीड़ा प्रभारी समीक्षा सिंह ने कैप, बेज, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह बैठकर स्वागत एवं सम...