बिजनौर, दिसम्बर 20 -- नगर के युवा खिलाड़ी रक्षित और दिव्यम ने निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर नगर का नाम रोशन किया हैा भोपाल में 68 वी राष्ट्रीय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में नगर के युवा रक्षित और दिव्यम ने नेशनल निशानेबाज़ का दर्जा प्राप्त किया है। रक्षित वर्तमान में सेंट मैरी स्कूल का कक्षा 7 का छात्र है। जबकि दिव्यम वर्तमान में एमकेडी स्कूल का कक्षा-12 का छात्र है। धामपुर शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी में कोच आशीष कुमार सैनी के मार्गदर्शन में धामपुर का नाम रोशन किया है। रक्षित और दिव्यम के माता पिता का कहना है की इन्हें निशानेबाज़ी का बचपन से शौक है। खेल के प्रति समर्पण की भावना ने इन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाया। दोनों का सपना देश के लिए स्वर्णपदक लाना है। जिसके लिए वह मेहनत कर रहे हैं। जो खिलाडियों के लिए प्र...