मऊ, दिसम्बर 16 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड की ग्राम पंचायत भादवां स्थित पंचायत भवन पर मंगलवार को सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान सोफीगंज द्वारा संविधान के मूल्यों के बारे में मां काली किशोरी संगठन के युवतियों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कर उन्हें संवैधानिक मूल्यों पर जानकारी दी गई। युवतियों को संबोधित करते हुए संस्था के शिवम पांडेय ने संवैधानिक मूल्यों, बंधुत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि विभिन्न समुदायों के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, मतभेदों को दूर करने तथा भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है। लोगों के बीच संवाद, समझ एवं सहयोग को प्रोत्साहित करना चाहिए। फैसिलिटेटर पंकज पांडेय ने कहा कि छोटी उम्र से ही बंधुत्व, समानता और सामाजिक न्याय के मूल्यों को स्थापित किया जाना च...