सहरसा, जुलाई 1 -- सिमरी बख्तियारपुर। अनुमंडल अस्पताल की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ युवा क्रांति द्वारा जारी अनशन जारी है। संगठन के अध्यक्ष खगेश कुमार अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं। गदर कुमार की अध्यक्षता में युवा क्रांति की टीम ने स्टेशन चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य मंत्री तथा खगड़िया के सांसद का पुतला दहन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर वर्षों से अनदेखी हो रही है और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन देकर पीछे हट जाते हैं। मौके पर मनीष कुमार, बिमलेश भगत, पंकज निगम, सिंपल, राजा, रौशन, संदीप यादव, अमरजीत यादव, सुधांशु है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...