जौनपुर, जुलाई 16 -- जौनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर हुनरमंदों की ओर से लगाए गए स्टॉल में उत्पादों को देखकर अब विश्वास हो गया है कि प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना जरूर पूरा होगा। यह बातें मंगलवार को राजकीय आईटीआई परिसर शाहगंज में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर लगाई गई प्रदर्शनी व सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुई खुटहन ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि पहले जिन टेक्निकल जानकारी को सीखने के लिए बच्चो को बाहर जाना पड़ता था, वह अब उनके जनपद में ही सिखाई जा रही हैं।जिसका ट्रेनिंग के बाद युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन मनीष पॉल ने बताया कि कौशल दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष 15 जुलाई को किया जाता है। आज जिन बच्चों ने स्टॉल लगाकर अपने उत्पादों को यहां पर रखा ह...