हजारीबाग, मार्च 17 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि झील के निकट जोहार बक्स कैफे का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। मौके पर जोहार बक्स कैफे के संस्थापक ऋषभ दीवान, उनकी माता रत्ना चटर्जी और उनके प्रमुख सहयोगी अर्पण सांगा विशेष रूप से उपस्थित रहे। रत्ना चटर्जी ने मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अर्पणा सांगा और उनके परिवार ने पुष्पगुच्छ भेंट की। समारोह में विभावि के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. बंशीधर प्रसाद रूखैयार, संजय जैन, मीनाक्षी जैन, आकाश बिवाल, सुजाता , रीता सिंह, रीता चटर्जी, आहवान कुमार, सुदिप्ता चटर्जी, असीम चटर्जी, करुणा चटर्जी, यूनियन बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एवं साहित्यकार टी. पी. पोद्दार, यूनियन बैंक के रंजन कुमार और रवि कुमार ,वाणी, बादल रक्षित, प्रिया रक्षित, मोनालिका चटर्जी, संजय पसरिचा, आदेश सांगा, मानसी पाठक और...