सोनभद्र, मई 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पटेल के नेतृत्व में नगर के धर्मशाला रोड पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। मुख्य अतिथि इंद्रेश कुमार, अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संरक्षक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उपस्थित रहे। इस दौरान कुल 35 यूनिट रक्तदान किया गया। मुख्य अतिथि इंद्रेश कुमार ने कहा कि युवा इस देश का कर्णधार है। युवाओं के ऊपर राष्ट्र को मजबूत करने की साशक्त जिम्मेदारी है। युवा इस देश का ऐसा सैनिक है, जिसके बल पर यह राष्ट्र मजबूत होता है। उन्होंने अपनी जिंदगी को मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। उनके प्रयासों ने न जाने कितने लोगों की जान बचाई है। समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई है। ऐसे लोग निस्संदेह समाज के हीरो होते हैं। जिनकी प्रेरणा स...