रांची, अक्टूबर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान, रांची में शुक्रवार को पॉलिसी कन्वर्सेशन सीरीज का आयोजन हुआ। इसमें नीति आयोग के सदस्य प्रो रमेश चंद बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए। मौके पर संस्थान की ओर से तैयार रिसर्च मेथड्स ग्रुप (आरएमजी), का औपचारिक उद्घाटन किया गया। प्रो रमेश चंद ने अपने व्याख्यान में अपनी शैक्षणिक यात्रा को साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने बीएससी ऐग्रिकल्चर के बाद शोध कार्य को अपना जीवन-लक्ष्य बनाया। उन्होंने कहा कि देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को शोध और नवाचार की नई पद्धतियां विकसित करनी चाहिए ताकि आम नागरिक तक नई तकनीक और प्रबंधन ज्ञान पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि सरकार विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में प्रत्येक क्षेत्र की संभावनाओं को सशक्त बना रही है, ताकि भारत आर्थिक रूप से मजबूत राष्ट्र ...