जमशेदपुर, अप्रैल 20 -- जमशेदपुर। हिंसा व उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के लिए बने वन स्टाॅप सेंटर को बेहतर तरीके से सक्रिय करने के लिए एनजीओ 'युवा' के नेतृत्व में विभिन्न संगठन मिल जुलकर प्रयास और सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं। विमेन गेमिंग ग्राउंड साझा कार्यक्रम के तहत 'युवा' की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती के नेतृत्व में वन स्टाॅप सेंटर को लेकर स्टेट वर्किंग कमेटी की बैठक शनिवार को रांची में संपन्न हुई। इस बैठक में तय हुआ कि जनवरी में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद वन स्टाॅप सेंटरों की आधारभूत संरचना और प्रबंधन में कितना बदलाव आया है और क्या वास्तविक स्थिति है, इसकी प्रतिक्रिया जानी जाए ताकि उस संबंध में सरकार को बताया जा सके। साथ ही, वन स्टाॅप सेंटर के मुद्दे को प्राथमिकता देने के लिए मीडिया का सहयोग लेने की कोशिश हो। वर्णाली चक्रवर्ती ने ...