बिहारशरीफ, अप्रैल 8 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के धनेश्वर घाट स्थित कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को युवा प्रकोष्ठ की बैठक हुई। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर सह नालंदा प्रभारी संदीप कुमार शामिल हुए। जिलाध्यक्ष विवेकानंद पासवान ने कहा कि इसका उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को पंचायत स्तर तक मजबूत करना और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि युवा कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं और उनकी भागीदारी से कांग्रेस को नालंदा में फिर से मजबूती मिलेगी। मौके पर ई. टीपू, विधियानंद कुमार उर्फ पिंटू, मो. महताब आलम चिश्ती, इमरान खान, ग़ालिब इकबाल, मो. सुफियान, मुकेश कुमार, जावेद खान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...