रिषिकेष, अक्टूबर 13 -- युवा कांग्रेस का संगठनात्मक चुनाव जल्द होंगे, जिसके लिए डोईवाला में 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। सोमवार को डोईवाला स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस के इलेक्शन कमिश्नर दीपक चौधरी ने कहा कि युवा कांग्रेस का संगठनात्मक चुनाव जल्द प्रदेशभर में करवाया जाएगा। जिसके लिए बड़ी संख्या में युवाओं को युवा कांग्रेस से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 10 नवंबर से 9 दिसंबर डोईवाला क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक युवाओं को युवा कांग्रेस से जोड़ने की अपील की। मौके पर विधानसभा समन्वयक माधवेंद्र मूर्ति ओझा, डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, अश्विनी बहुगुणा, सागर मनवाल, प्रमोद कपरूवान ...