रुद्रपुर, मार्च 17 -- रविवार को यूथ कांग्रेस के सम्मेलन में लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई। इस दौरान युवाओं को जिम्मेदारियां सौंपीं।वक्ताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से युवा बेरोजगारों के बीच गांव-गांव जाकर उन्हें कांग्रेस पार्टी की पांच गारंटियां, 30 लाख सरकारी पदों को भरे जाने, युवा बेरोजगारों को पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, सामाजिक सुरक्षा और 40 साल से कम उम्र के युवा बेरोजगारों के लिए पांच हजार करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड देने का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। इस दौरान सूर्य प्रताप सिंह को यूथ कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष एवं दिपुल विश्वास को जिला महासचिव मनोनीत किया गया। यहां विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुमिन्दर यादव, युवा प्रदेश प्रभारी सीवी चौहान, जिलाध्यक्ष यूथ नरेंद्र आर्य, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सर...