गुमला, जुलाई 8 -- रायडीह। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की प्रगति का निरीक्षण करने रायडीह प्रखंड के सिकोई पंचायत पहुंचे सांसद प्रतिनिधि सह निगरानी समिति सदस्य राजनील तिग्गा और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ भगत ने कैम्प का दौरा किया। उन्होंने लाभुकों से योजनाओं के लाभ की जानकारी ली और विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति पर संतोष व्यक्त किया। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सभी पदाधिकारी सुनिश्चित करें। इस दौरान निगरानी सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष इस्माईल कुजूर व रूपेश कुमार सन्नी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...