नैनीताल, फरवरी 20 -- नैनीताल, संवाददाता। युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान ने गुरुवार को नैनीताल क्लब में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आगामी पंचायती चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाने और चलो पंचायत अभियान को तेज करने का आह्वान किया। कहा कि कांग्रेस संगठन की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर कांग्रेस की नीतियों को जनता तक पहुंचाया जा सके। कार्यकर्ताओं से पंचायती चुनाव में बढ़-चढ़कर दावेदारी करने और पार्टी को मजबूत करने की अपील की। बैठक में नैनीताल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित लोहनी और हल्द्वानी अध्यक्ष विशाल भगत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। इस दौरान शिवि चौहान ने बताया कि अब शहरों में होने वाली कांग्रेस बैठकों की निगरानी राष्ट्रीय स्तर पर एप के माध्यम से की जा रही है, जिस...