नई दिल्ली, फरवरी 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारतीय युवा कांग्रेस ने शनिवार को रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ मामले में रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि वहां का मंजर दिल दहलाने वाला था। रेलवे प्रशासन की नाकामी के कारण 18 लोगों की मौत हो गई। युवा कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि सरकार ने लोगों को कुम्भ में बुलाया। ऐसे में जब लोग कुम्भ जा रहे हैं तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? जिन लोगों की जान गई है, वो हमारे अपने लोग हैं। महाकुम्भ में जाने के लिए जनता की सरकार से उम्मीद होती है कि उनके लिए आवागमन के उचित प्रबंध हों। पुलिस प्रशासन की तैनाती हो, भीड़ संचालन का बंदोबस्त हो। उन्होंने मा...