रांची, जून 19 -- खूंटी, संवाददाता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 55वें जन्मदिवस के अवसर पर गुरुवार को युवा कांग्रेस के तत्वावधान में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुण संगा के नेतृत्व में सात कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान है। इस कारण हमारे नेता राहुल गांधी के जन्म दिवस पर युवा कांग्रेस में रक्तदान कर उनका जन्म दिवस मनाने का निर्णय किया। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण रक्तदान करने वालों की संख्या कम रही, लेकिन आने वाले समय में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस पार्टी के पद चिन्हों पर चलते हुए हमेशा लोगों की मदद किया करती है। उन्होंने यह भी कहा कि अधिक से अधिक युवा रक्तदान के लिए आगे आएं...