नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारतीय युवा कांग्रेस ने मंगलवार को डॉ.संपदा मुंडे के साथ हुए उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए न्याय दिलाने की मांग को लेके महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि डॉ.संपदा मुंडे की मौत सिर्फ एक आत्महत्या नहीं, सत्ता द्वारा सच की हत्या है। ये घटना सभ्य समाज पर कलंक है, जहां अमानवीय, असंवेदनशील और सड़ चुके सिस्टम ने एक होनहार बेटी की जान ले ली। दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि महाराष्ट्र के सतारा में लोगों की जान बचाने वाली महिला डॉक्टर संपदा मुंडे ने बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी कर ली। अपने सुसाइड नोट में संपदा मुंडे ने बताया कि एक पुलिसकर्मी ने उनका कई बार बलात्कार और श...