देहरादून, अगस्त 19 -- युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूचियों में हेरफेर व वोट चोरी का आरोप लगाकर मशाल जुलूस निकाला। कांग्रेसियों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों को कमजोर करने में चुनाव आयोग और भाजपा की खुलेआम मिलीभगत से वोट चोरी के मामले को उजागर किया है। मंगलवार को प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोभाल चौक से राज्य निर्वाचन आयोग तक मशाल जुलूस निकाला। उत्तराखंड के युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट बंटू व जिलापंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह तानु ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी मतदाता सूचियों में हेरफेर के मुद्दे को संसद म...