बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- बुलंदशहर। जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षत इसराइल गहलौत ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व ने जनपद बुलंदशहर के सातों विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति करते हुए संगठन की मजबूती के लिए जिम्मेदारियां दी हैं। उन्होंने बताया कि सिकंदराबाद विधानसभा पर आसिफ सोलंकी, रोबिन गौतम को, शिकारपुर विधानसभा पर मुनेन्द्र सिंह जाटव, सारिफ सैफी को, खुर्जा विधानसभा पर सचिन गोधारी , दिनेश सैनी को, अनूपशहर विधानसभा पर इलियास सैफी, उदित सिंघल को, बुलंदशहर विधानसभा पर अशवनी शर्मा, फैजान इलाही, एडवोकेट कुवर अशरफ अली को, डिबाई विधानसभा पर कुलदीप शर्मा और इरफान बल्वी को, स्याना विधानसभा पर उदय प्रताप सिंह, माज कुरैशी को विधानसभा प्रभारी बनाया है। साथ ही बुलंदशहर में शहर अध्यक्ष के पद पर मोहित गौतम, गुलावठी में नगर अध्यक्ष के पद पर इसरार ...