बक्सर, जुलाई 2 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के जासो से डुमरांव जाने वाले रास्ते की बदहाली को ले युवा कांग्रेस ने ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय ने इस संबंध में ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि इस सड़क की रखरखाव अवधि जुलाई 2026 तक है। बावजूद सड़क बदतर हालत में है। बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरा है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। 6 जुलाई तक यदि इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता विभाग के कार्यालय में तालाबंदी और आंदोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...