चाईबासा, मई 8 -- चाईबासा। चाईबासा जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा के नेतृत्व संविधान बचाओ व जातीय जनगणना आभार यात्रा निकाली। इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड की प्रभारी शशि सिंह, विशेष अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, कुलदीप कुमार, प्रदेश महासचिव दीनबंधु बोयपाई, प्रदेश सचिव सुरेश संवैया, प्रदेश महासचिव सह जिला सह-प्रभारी राकेश साहू उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष श्री बांकिरा के नेतृत्व में यह यात्रा कांग्रेस भवन से शुरू होकर शहर के सदर अस्पताल,सदर थाना, पोस्ट अॉफिस चौक,कोर्ट मार्ग,जैन मार्केट चौक,जेल मार्ग होकर बस स्टैंड पर स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रतनलाल पेट्रोल पंप चौक होते हुए गांधी मैदान में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आद...