सहरसा, जुलाई 15 -- सहरसा। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आगामी 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित किए जा रहे "महा रोजगार मेला" को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को सहरसा जिला कांग्रेस कार्यालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार रथ को एआईसीसी पर्यवेक्षक श्री मनोज गौतम एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार झा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले भर में भ्रमण कर युवाओं को रोजगार मेले की जानकारी देगा और उन्हें इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने हेतु प्रेरित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...