रांची, अगस्त 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण ने झारखंड में होने वाले युवा कांग्रेस चुनावों की प्रक्रिया, तिथियों और आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी दी है। झारखंड में सदस्यता और मतदान की प्रक्रिया एक साथ आयोजित की जाएगी। सात अगस्त से यह प्रक्रिया शुरू होगी और आठ सितंबर शाम पांच बजे तक चलेगी। इस दौरान 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के सभी पात्र युवक-युवतियां इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। चुनाव प्राधिकरण ने यह भी बताया कि सदस्यता और मतदान प्रक्रिया युवा कांग्रेस के एप के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन संचालित होगी। सदस्यता शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसकी भुगतान की अंतिम तिथि 10 सितंबर को शाम पांच बजे तक है। मतदान के समय पहचान के लिए वोटर आईडी कार्ड, ई-मतदान पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड में से कोई भ...