रांची, जून 25 -- खूंटी, संवाददाता। युवा कांग्रेस के आगामी संगठनात्मक चुनाव को लेकर बुधवार को सर्किट भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण संगा ने की। इस अवसर पर संगठनात्मक चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिला चुनाव प्रभारी पुष्कर ने बताया कि युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया 27 जून के बाद शुरू होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक युवा इस प्रक्रिया में भाग लें। उन्होंने कहा कि युवाओं को संगठन से जोड़ना और कांग्रेस की नीति-सिद्धांतों को जमीनी स्तर तक पहुंचाना आवश्यक है। प्रदेश उपाध्यक्ष वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि युवा कांग्रेस ऐसा मंच है जो ग्राम स्तर के युवाओं को राष्ट्रीय राजनीति तक पहुंचने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि यह मंच युवाओं को सड...