गुमला, जून 23 -- गुमला, प्रतिनिधि । युवा कांग्रेस ने झारखंड में संगठनात्मक चुनाव की घोषणा कर दी है। यह चुनाव ब्लॉक,विधानसभा, जिला और राज्य स्तर पर होंगे। चुनाव में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष तय की गई है। नामांकन प्रक्रिया 27 जून से 3 जुलाई 2025 तक चलेगी। आपत्तियों की अंतिम तिथि चार जुलाई,जबकि नामांकन की पुष्टि नौ जुलाई को की जाएगी। यह जानकारी इंडियन यूथ कांग्रेस के जिला कॉर्डिनेटर जयप्रकाश चौबे ने गुमला परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र होगी। हर उम्मीदवार को अपने क्षेत्र से निर्वाचित होकर नेतृत्व का अवसर मिलेगा। इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव राहुल गांधी ने रखी थी। जब वे आईवाईसी और एनएसयूआई के प्रभारी थे। मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष...