रामनगर, अक्टूबर 13 -- रामनगर। युवा कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव के जिला युवा समन्वयक भावेश प्रताप पाठक ने रामनगर विधानसभा में चुनाव प्रक्रिया को लेकर नगर पालिका में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सोमवार को उन्होंने युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान की जानकारी दी। बताया कि 25 से 30 अक्तूबर तक पंजीकरण, नौ से 10 दिसंबर तक सदस्यता और वोटिंग होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, नैनीताल जिला अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष और चार ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव होंगे। इस मौके पर सभासद तनुज दुर्गापाल, अब्दुल रहमान, ललित कड़कोटी, शमीम अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...