वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। युवा कांग्रेस सोशल मीडिया उत्तर प्रदेश पूर्वी कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को मैदागिन स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई। युवा कांग्रेस के मुख्य कन्वीनर विनीत चौबे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर रणनीति बनाई गई। बैठक में प्रदेश और सभी जिलों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने युवा कांग्रेस सोशल मीडिया की बैठक का मागदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह, उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया के इंचार्ज शांतनु सिंह, सत्यम पांडेय, अंजलि उपाध्याय, उत्कर्ष पांडेय, रमाकांत मौर्य, अनीता त्रिपाठी...