आरा, मार्च 9 -- आरा, एक संवाददाता। शहर के शहीद भवन स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में रविवार को युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई। अध्यक्षता युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ भानु प्रताप सिंह ने की और संचालन आरा विधानसभा अध्यक्ष कुमार साकेत तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के पर्यवेक्षक देवराज यादव ने कहा कि भोजपुर में युवा कांग्रेस मजबूत है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी युवा कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने का टास्क दिया गया। युवाओं को राहुल गांधी के विचारों के साथ जोड़ने का संकल्प लिया गया। भानु प्रताप ने कहा कि आगामी चुनाव में हर बूथ पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़े रहेंगे। बैठक में भोजपुर पूर्व अध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह, अनिल सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनोज कुमार अंजनी, जंग बहादुर सिंह, राकेश ...