गिरडीह, जनवरी 15 -- डुमरी, प्रतिनिधि। युवा कांग्रेस से जुड़े सदस्यों की बैठक बुधवार को जामतारा पंचायत सचिवालय सभागार में प्रखंड अध्यक्ष कपिल ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। साथ ही युवा कांग्रेस की प्रखंड कमेटी का गठन करने तथा केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गुड्डु मलिक ने कहा कि केन्द्र सरकार राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के नाम से संचालित मनरेगा का नाम बदलकर गांधीजी का जो अपमान किया है, उसे देशवासी कभी माफ नहीं करेगी। बैठक में युवा कांग्रेस की प्रखंड कमेटी के गठन पर चर्चा करते हुए संगठन का विस्तार प्रखंड के सभी पंचायतों में करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सादिक अली, छोटू शर्मा, सनाउल्लाह अंसारी, जसीम अ...