लातेहार, जून 23 -- लातेहार, प्रतिनिधि। युवा कांग्रेस की जिला कमेटी को सोमवार को भंग कर दिया गया है। अब सभी पदों के लिए चुनाव होंगे। इसकी जानकारी राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी राजेश रेलिया ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक की सभी कमेटियां भंग कर दी गई हैं। चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आईवाईसी ऐप के माध्यम से उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं। वोटिंग भी इसी ऐप के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि नामांकन की तिथि 27 जून से 3 जुलाई तक तय की गई है। 27 जून से 4 जुलाई तक किसी उम्मीदवार पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। 9 जुलाई को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी। 15 जुलाई से 16 अगस्त तक ऑनलाइन वोटिंग चलेगी। इसके बाद नई कमेटी की घोषणा की जाएगी। संजय ने बताया कि चुनाव जिला अध्यक्ष, जिला ...