भभुआ, अगस्त 9 -- कहा, क्रांति दिवस के दिन ही इंदिरा गांधी ने युवा कांग्रेस की नींव रखी देश को आजाद कराने में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के शहीद भवन में शनिवार को युवा कांग्रेस का 65वां स्थापना दिवस व क्रांति दिवस मनाया गया। देश की आजादी के आंदोलन में शहीद हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनकी भूमिका पर चर्चा की। कांग्रेस के पूर्व राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सासाराम में संभावित यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश कमेटी द्वारा प्रभारी बनाए गए सेवा दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष, राष्ट्रीय सचिव श्रीनिवास राठोड़ भी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा व संचालन युवा कांग्रे...