आरा, दिसम्बर 27 -- आरा, निज प्रतिनिधि। भोजपुर जिला युवा कांग्रेस कमिटी की ओर से पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के मामले पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ भानुप्रताप सिंह ने की और संचालन आरा विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार साकेत तिवारी ने किया। कांग्रेस नेता शक्ति सिंह मनन ने कहा कि तत्कालीन भाजपा विधायक सेंगर को सजा देने की बजाय संरक्षण दिया जा रहा है। मौके पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ श्रीधर तिवारी, टुन्नु सिंह, आशुतोष ठाकुर, कन्हैया कुमार, मनीष सिंह, दुलदुल सिंह, अविनाश कुमार, सुमित कुमार, उज्जवल कुमार, बंटी सिंह, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...