गिरडीह, जून 7 -- देवरी, प्रतिनिधि। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार चौधरी के नेतृत्व में पार्टी का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को देवरी के रानीडीह गांव पहुंचा। जहां पिछले दिनों एक वारंटी को गिरफ्तार करने के क्रम में पुलिस व ग्रामीण महिलाओं के बीच हुई नोकझोक मामले की जानकारी ली। इस सम्बन्ध में पुरुषोत्तम चौधरी ने बताया कि इंडिया गठबंधन की सरकार द्वारा महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत समान्नित किया जा रहा है। वहीं देवरी थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा सादे लिबास में रानीडीह गांव पहुंचकर बकरा खरीदने की बात कहकर वारंटी को गिरफ्तार करने के नाम पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया। युवा कांग्रेस कमेटी महिलाओं पर हुए अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। बताया कि देवरी थाना प्रभारी द्वारा रानीडीह में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद क...