नई दिल्ली, मई 21 -- नई दिल्ली, (प्र.सं.)। भारतीय युवा कांग्रेस ने बुधवार दिन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमिल मालवीय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने दोनों पर पाकिस्तान परस्त होने का आरोप लगाया। इससे पूर्व, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता रायसीना रोड स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुए। यहां से प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ता आगे बढ़े लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के दिल्ली अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने की साजिशों के खिलाफ हम चुप नहीं बैठेंगे और सच्चाई की लड़ाई अब सड़कों पर लड़ी जाएगी। प्रदर्शन में सांकेतिक तौर पर गधे की सवारी भी निकाली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...