पटना, जुलाई 5 -- युवा कांग्रेस 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में रोजगार मेला लगाएगी। इसमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन नि:शुल्क निबंधन होगा। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास ने शनिवार को सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने दावा किया कि रोजगार मेले में 5000 युवाओं को रोजगार देंगे। उदयभानु ने कहा कि जयपुर और दिल्ली के बाद अब बिहार में रोजगार मेला लगेगा। इसमें 120 से अधिक कंपनिया शामिल होंगी। इसमें फार्मा, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, सिक्योरिटी, ई कॉमर्स की कंपनी शामिल है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बिहार में सरकारी विभागों में 4 लाख रिक्तियां हैं। बावजूद सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे रही है। प्रेसवार्ता में पूर्व एमएलसी प्रेम चं...